

आज कोरोना वायरस एक Epidemic यानि वैश्विक महामारी बन चुका है, दुनिया का हर देश इस अचानक आई आपदा से न सिर्फ परेशान है बल्कि इससे लड़ने के लिए न जाने कितने तरह से लड़ने की तयारी कर रहा है।Eचीन से शुरू हुआ यह वायरस आज साडी दुनिया को डरा रहा है। आखिर ऐसा क्यों हुआ क्यों एक वायरस जो स्थानीय बीमारी के रूप में शुरू हुआ था आज वैश्विक महामारी बन चूका है, और इसके पीछे आखिर चीन की क्या चाल है, आखिर क्यों अब भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, और आखिर क्या है ऐसा जो वो अब भी कर रहा है जो की वास्तव में बेहद निराशाजनक है।
लेकिन सबसे पहले भारत सरकार निश्चित रूप से बधाई की पात्र है, चाहे कोरोना वायरस को नियंत्रित करना हो या जनता कर्फू और अब पुरे देश में लॉकडाउन। यकीनन जब हम सभी जानते हैं की इस वायरस से उत्पन्न बीमारी कोविड-19 के लिए अब तक कही भी कोई दवाई नहीं है तब ऐसे हालत में आइसोलेशन अर्थात पृथक्करण ही एकमात्र उपाय है। अतः आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि कृपया अपने अपने घरों में ही रहे और सरकार का सहयोग करे तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों की अपनी छमता के अनुसार सहायता करें।
अब बात करते हैं चालक चीन की जिसने इस वायरस के संक्रमण के शुरुवाती चरण में इसे न सिर्फ सारी दुनिया से छुपाया बल्कि अब भी इसे लेकर राजनीती ही कर रहा है।
चीन का झूठ जिसका नतजा सारी दुनिया भुगत रही है
चीन ने Corona वायरस के संक्रमण के शुरुवाती चरण में इसे सारी दुनिया से और यहाँ तक कि WHO से भी छुपाया जिसका नतीजा आज हम पूरी दुनिया में इस महामारी के रूप में देख रहे हैं।चीन ने वायरस के संक्रमण के शुरुवाती चरण में Economic प्रभाव से बचने के लिए इसे न सिर्फ छुपाया बल्कि दुनिया से यह झूठ बोलता रहा कि चीन में इस तरह कि कोई भी प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता आज इसका नतीजा न सिर्फ चीन बल्कि सारी दुनिया भुगत रही है, और चीन में आने वाले टूरिस्टों/पर्यटकों ने इसे सारी दुनिया में फैला दिए और अब तक चीन कि इस चालाकी के कारण 1 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 5 लाख के लगभग लोग इस वायरस के कारण संक्रमित हैं।
चीन की गंदी राजनीति
इतना कुछ होने पर भी चीन आज इस वायरस को लेकर चीन पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा। अब चीन इस वायरस को लेकर अमेरिकी सेना और सरकार पर आरोप लगा रहा है, कि ये वायरस चीन से शुरू नहीं हुआ बल्कि अमेरिकी सेना से शुरू हुआ है और इसका आरोप पूरी तरह से अमेरिका पर लगा रहा है।और ऐसा करने के लिए चीन अपनी सरकारी मशीनरी अपने मंत्रियो, अधिकारियों और अपनी सरकारी नियंत्रण वाली मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहा है।
महामारी का व्यापारी चीन
जैसा कि हम सब जानते है कि चीन आज के समय में एक बहोत बड़ा औद्योगिक देश है, और बहोत सारी चीजों कि सप्लाई चेन पर भी नियंत्रण रखता है तथा दवाइयों को बनाने के कच्चे मॉल जिसे API के रूप में जाना जाता है पर काफी नियंत्रण रखता है को लेकर अपनी स्थिति का भरपूर लाभ उठा रहा है।
चीन कि धूर्तता आप इस बात से समझ सकते हैं कि फिलीपींस ने फरवरी के मध्य में चीन से आयात और पर्यटन पर बैन लगाना चाहता था लेकिन चीन के दबाव के कारण उन्हें झुकना पड़ा और आज वह भी इसके नतीजे के रूप में संक्रमण फ़ैल चुका है।
अब हमें और विश्व को यह तय करना कि अब चीन के साथ क्या किआ जाना चाहिए क्या उनको आइसोलेट कर दिए जाना चाहिए या चीन से United Nations की Security Council कि परमानेंट सीट चीन से छीन ली जानी चाहिए। कैच भी हो आज इस संकट के लिए निश्चित रूप से चीन जिम्मेदार है और चीन के करना ही आज लाखो लोगों कि जान जा चुकी है और लाखों अब भी मौत के डर के साये में जी रहे हैं।
आप इस बारे में क्या सोचते है कृपया कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।