Hi friends,
- मैं आशुतोष कुमार कश्यप(AK Kashyap)
- अदब के शहर लखनऊ में मेरा जन्म हुआ यहीं पला-बढा, खेला-कूदा, दोस्त बनाये, मस्ती की पर जिंदगी ने जब करवट ली और समझदार हुआ तो शहर से बाहर निकला और नौकरी और काम के लिए कई बड़े शहरों में गया, कुछ एक बिज़नेस भी किये, जिंदगी में कुछ खोया और कुछ पाया, पर जितना भी खोया उससे बहोत ज्यादा पाया भी।
- अनुभव ये वो चीज है जो मैंने हर जगह पायी, हर जगह सीखी।
- दोस्तों जिंदगी में कभी भी सीखना नहीं छोड़ना चाहिए ये मेरा अपना अनुभव है, ऐसा करोगे तो जिंदगी आपको कभी हारने नही देगी।
- इण्टरनेट की दुनिया मे बहोत कुछ है सीखने के लिए सिखाने के लिए, जरूरत है तो सही motivation की success हासिल करने के लिए, जिंदगी जीने के लिए, खुश रहने के लिए सही तरह से motivate होना और सही तरह से educate होना बहोत जरूरी है।
- दोस्तो education का मतलब उस education से है जो हमारे जीवन को सही दिशा दे सके और motivation का मतलब उस प्रकिया से है जिसकी सहायता से आप सही तरह से educate होते हैं।
- मैं अपने इस ब्लॉग में आप सभी से अपना अनुभव बाटने आया हूँ, आशा करता हु आप सभी का प्यार भरा सहयोग मुझे प्राप्त होगा।
मैंने यह Blog क्यों बनाया ?
- लोगों की मदद करने के लिए.
- Internet किसी के लिए कितना उपयोगी हो सकता है इस बात को समझना कठिन नहीं है , पर दुःख की बात है कि हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी में Internet पर ना के बराबर content उपलब्ध हैं. मैं उसी gap को अपने स्तर से कम करने में प्रयासरत हूँ. और इसी काम के लिए मैंने आप सभी से एक request भी की है।
- अतः आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरे इस अभियान में आप सभी अपना अमूल्य सहयोग दें।
- जीवन मे बहोत से लोग कई कारणों से हार मान जाते हैं और अक्सर गलत कदम उठा लेते है मेरा एक प्रयास उन लोगो को दोबारा नई दिशा देने का जीवन को नई ऊर्जा के साथ जीने के लिए motivate करने का और उनको जागरूकता के साथ educate करने का है।
- मेरे सभी इंटरनेट यूजर दोस्तों को जीवन जीने, सफलता को प्राप्त करने और नए नए तरह के रोजगार प्राप्त करने और जीवन मे सफलता को हासिल करने में मेरा एक छोटा सा योगदान देने के लिए ताकि आप नई जानकारियां प्राप्त करके सफलता के शिखर पर मेरे साथ आगे बढ़ सके।
धन्यवाद